Ticker

6/recent/ticker-posts

Best Hindi Bible Qoutes.Psalm Verses HD Image's Good Morning Qoutes Messages

Best Hindi Bible Qoutes.Psalm भजन संहिता Verses HD Image's Good Morning Qoutes Messages


यहोवा के लिये गाओ, उसके नाम को धन्य कहो; दिन दिन उसके किए हुए उद्धार का शुभ समाचार सुनाते रहो।
भजन संहिता 96:2


 क्योंकि यहोवा महान ईश्वर है, और सब देवताओं के ऊपर महान राजा है।
भजन संहिता 95:3


आओ हम झुक कर दण्डवत करें, और अपने कर्ता यहोवा के साम्हने घुटने टेकें!
भजन संहिता 95:6


हम धन्यवाद करते हुए उसके सम्मुख आएं, और भजन गाते हुए उसका जयजयकार करें!
भजन संहिता 95:2


आओ हम यहोवा के लिये ऊंचे स्वर से गाएं, अपने उद्धार की चट्टान का जयजयकार करें!
भजन संहिता 95:1


 जैसे पिता अपने बालकों पर दया करता है, वैसे ही यहोवा अपने डरवैयों पर दया करता है।
भजन संहिता 103:13


 क्योंकि वह हमारी सृष्टि जानता है; और उसको स्मरण रहता है कि मनुष्य मिट्टी ही है॥
भजन संहिता 103:14


 यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है।
भजन संहिता 103:6


 उसने हमारे पापों के अनुसार हम से व्यवहार नहीं किया, और न हमारे अधर्म के कामों के अनुसार हम को बदला दिया है।
भजन संहिता 103:10


 वही तो तेरे प्राण को नाश होने से बचा लेता है, और तेरे सिर पर करूणा और दया का मुकुट बान्धता है,
जन संहिता 103:4


 वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है,
भजन संहिता 103:3


 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना।
भजन संहिता 103:2


 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह; और जो कुछ मुझ में है, वह उसके पवित्र नाम को धन्य कहे!
भजन संहिता 103:1


जो छल करता है वह मेरे घर के भीतर न रहने पाएगा; जो झूठ बोलता है वह मेरे साम्हने बना न रहेगा॥
भजन संहिता 101:7


Post a Comment

0 Comments