Best Hindi Bible Qoutes.Psalm भजन संहिता Verses HD Image's Good Morning Qoutes Messages


यहोवा के लिये गाओ, उसके नाम को धन्य कहो; दिन दिन उसके किए हुए उद्धार का शुभ समाचार सुनाते रहो।
भजन संहिता 96:2


 क्योंकि यहोवा महान ईश्वर है, और सब देवताओं के ऊपर महान राजा है।
भजन संहिता 95:3


आओ हम झुक कर दण्डवत करें, और अपने कर्ता यहोवा के साम्हने घुटने टेकें!
भजन संहिता 95:6


हम धन्यवाद करते हुए उसके सम्मुख आएं, और भजन गाते हुए उसका जयजयकार करें!
भजन संहिता 95:2


आओ हम यहोवा के लिये ऊंचे स्वर से गाएं, अपने उद्धार की चट्टान का जयजयकार करें!
भजन संहिता 95:1


 जैसे पिता अपने बालकों पर दया करता है, वैसे ही यहोवा अपने डरवैयों पर दया करता है।
भजन संहिता 103:13


 क्योंकि वह हमारी सृष्टि जानता है; और उसको स्मरण रहता है कि मनुष्य मिट्टी ही है॥
भजन संहिता 103:14


 यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है।
भजन संहिता 103:6


 उसने हमारे पापों के अनुसार हम से व्यवहार नहीं किया, और न हमारे अधर्म के कामों के अनुसार हम को बदला दिया है।
भजन संहिता 103:10


 वही तो तेरे प्राण को नाश होने से बचा लेता है, और तेरे सिर पर करूणा और दया का मुकुट बान्धता है,
जन संहिता 103:4


 वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है,
भजन संहिता 103:3


 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना।
भजन संहिता 103:2


 हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह; और जो कुछ मुझ में है, वह उसके पवित्र नाम को धन्य कहे!
भजन संहिता 103:1


जो छल करता है वह मेरे घर के भीतर न रहने पाएगा; जो झूठ बोलता है वह मेरे साम्हने बना न रहेगा॥
भजन संहिता 101:7