Ticker

6/recent/ticker-posts

Hindi Christian Prayer.Prabhu Yeshu Se Prathana Aise Karey

Hindi Christian Prayer.Prabhu Yeshu Se Prathana Aise Karey 

प्रार्थना 



  मैं वो हूँ , जो वचन कहता है , मैं हूँ।


 1 . मैं यीशु मसीह के लहू के द्वारा खरीदा गया / गई हूँ । 


2 . प्रभु यीशु मसीह के नाम से मैंने अंधकार से निकल कर ज्योति में प्रवेश किया है । पाप और ' शैतान का मुझ पर कोई अधिकार नहीं है । 


3 . मेरा शरीर प्रभु यीशु मसीह के पवित्र आत्मा का मन्दिर है । प्रभु यीशु मसीह का आत्मा मेरे अन्दर वास करता है । 


4 . मेरा शरीर व्यभिचार , बीमारी , शैतान , दर्द एवं पाप के लिए नहीं , परन्तु यीशु मसीह के लिए है , क्योंकि मेरे अंग मसीह के अंग हैं ।


 5 . मैं यीशु मसीह में , यीशु मसीह मुझ में , हम पिता में , हम एक हैं । 


6 . वो जो मेरे अन्दर है ( यीशु मसीह ) , वो उस से जो इस संसार में है ( शैतान ) , कहीं ज्यादा शक्तिशाली है ।


 7 . में यीशु मसीह की संतान हूँ । मैं यीशु मसीह के आत्मा द्वारा पैदा हआ हँ । और लिखा है । कि , “ वो जो परमेश्वर के आत्मा से पैदा हुआ है , शैतान उसे छू नहीं सकता ।


 8 . यीशु मसीह के नाम से शैतान का कोई भी हथियार मेरे व मेरे परिवार के विरोध में कभी भी । _ कामयाब नही हो सकता।


9 . यीशु मसीह के नाम से मझें साँपों और बच्छुओं को रौंदने का अधिकार है , इसलिए मैं शत्र की सारी सामर्थ्य को कुचलूंगा और मुझे कुछ हानि न होगी । 


10 . मैं यीशु मसीह के नाम से नई - नई भाषाएँ बोलूंगा , नाश्क वस्तु भी पी जाऊँगा तो मुझे कुछ हानि न होगी , मैं शैतान को कुचलूंगा , मैं बीमारों पर हाथ रखूगा और बीमार चंगे होंगे । क्याक म एक विश्वासी हूँ । यीशु मसीह मेरा जीवित प्रभु है । यीशु मसीह ही मेरा प्रभ है ।


 11 मैं कभी का नाश न होऊंगा , क्योंकि मैं पिता के हाथों में हूँ , और कोई भी मुझें पिता के हाथों से छीन नहीं सकता , क्योंकि पिता सर्वसामर्थी है ।



12 . मर लिए सब कुछ संभव है , क्योंकि विश्वास करने वाले के लिए सब कुछ संभव है " , आर । मैं एक विश्वासी हूँ । 


13 . यीशु मसीह मेरा दृढ़ गढ़ , मेरा उद्धारकर्ता , मुझे बचाने वाला , मुझे चंगा करने वाला , मेरा । जीवन , मेरी शान्ति , मेरा आनन्द , मेरा रमेश्वर , जिस पर मैं भरोसा रखता हूँ ।


 14 . यीशु मसीह में मैं उठता , बैठता , खातता हूँ , क्योंकि , “ वो न तो मुझें कभी छोड़ेगा और मुझें कभी त्यागेगा । प्रभु मेरा सहायक है , मैं न डरूंगा , मनुष्य मेरा क्या कर सकता है । 


 15 . यीशु मसीह ने मुझे डर का आत्मा नहीं , वरन् विश्वास , सामर्थ्य , प्रेम और संयम का आत्मा । दिया है ।


 16 में और मेरा परिवार हम मरेंगे नहीं हम जियेंगे और यीशु मसीह के कामों का वर्णन करते . रहेंगे और यीशु मसीह की सेवा करेंगे ।


 17 . मेरा परमेश्वर भी अपने उस धन के अनसार जो महिमा सहित यीशु में है मेरी हर एक घटी  को पूरी करता है । 


 मेरे प्रभु यीशु मसीह के नाम से आमीन


प्रार्थना 





Post a Comment

0 Comments